कुशीनगर : डोल जुलूस में चाकूबाजी, 18 साल के युवक की मौत, एक घायल
फरमाइशी गाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, भीड़ के बीच चुपचाप हुई वारदात
कुशीनगर, अमृत विचार : यूपी के कुशीनगर जिले में मंगलवार रात नागपंचमी के मौके पर निकले डोल जुलूस में उस समय सनसनी फैल गई जब गानों की फरमाइश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। घटना में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
ऑर्केस्ट्रा में गाने को लेकर बिगड़ा मामला : यह घटना पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जटहां मोड़ पर हुई, जहां डोल जुलूस के दौरान गाने की फरमाइश पर पहले विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते सागर रावत (18) और अंशुमान (17) पर चाकू से हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जुलूस में भीड़ इतनी थी कि किसी को हमले की भनक तक नहीं लगी। कुछ दूरी पर जाकर लोगों ने देखा कि सागर लहूलुहान हालत में अचेत पड़ा है।
पहले से चल रहा था विवाद : पुलिस ने दोनों घायलों को रविंद्र नगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया। अंशुमान की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले तीन-चार दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। मामला उसी रंजिश की अगली कड़ी माना जा रहा है।
दो दर्जन युवक हिरासत में : मृतक सागर के पिता सुनील रावत, जो एसपी आवास पर स्वीपर हैं, ने नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि, "दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था, जो जुलूस में हिंसा में बदल गया। मामले की गहन जांच जारी है।"
यह भी पढ़ें- UP : अदालत परिसर में सात साल की बेटी के सामने ट्रक चालक ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या की
