UP : अदालत परिसर में सात साल की बेटी के सामने ट्रक चालक ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या की

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

तलाक और भरण-पोषण के मुकदमे के दौरान आरोपी ने चाकू से किया हमला, मौके से भागते समय लोगों ने पकड़ा

संतकबीरनगर, अमृत विचार : संत कबीर नगर में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति ने तहसील परिसर में अपनी पत्नी पर सात साल की बेटी के सामने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह हमला उस समय हुआ जब दोनों के बीच तलाक और भरण-पोषण मामले की सुनवाई चल रही थी।

चेहरे और पेट पर किए वार : पुलिस के अनुसार, आरोपी संतोष यादव (39 वर्ष), निवासी बेलहवा गांव, पेशे से ट्रक चालक है। उसने अदालत में पेशी के दौरान अपनी पत्नी लक्ष्मी (35 वर्ष) पर पहले चेहरे और फिर पेट में चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी को पहले मेहदावल सीएचसी और फिर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

बच्ची ने देखी मां की हत्या : दंपती की सात साल की बेटी भी उस समय मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया, “पापा ने चाकू छिपा रखा था। उन्होंने पहले मम्मी के चेहरे पर और फिर पेट में मारा।” पुलिस और परिवार के अनुसार, लक्ष्मी मूल रूप से दुधारा थाना क्षेत्र के धवरिया गांव की रहने वाली थी। घरेलू हिंसा के चलते वह करीब छह वर्ष पहले पति से अलग होकर मायके में रहने लगी थी। वर्ष 2022 से पारिवारिक न्यायालय में तलाक और भरण-पोषण का मामला चल रहा था।

पहले भी दी थी धमकी : लक्ष्मी के छोटे भाई ने आरोप लगाया कि संतोष पहले भी उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दे चुका था। बुधवार को सुनवाई के दौरान उसने अपनी धमकी को अंजाम दे दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तहसील परिसर में मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मेहदावल थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर की मांग, सपा महिला सभा ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार