बाराबंकी में मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर की मांग, सपा महिला सभा ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी, अमृत विचार : समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष पूनम यादव ने मौलाना साजिद रशीदी द्वारा मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एसपी अर्पित विजयवर्गीय के नाम सीओ सुमित त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल डिंपल यादव का, बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान पर सीधा प्रहार है। ज्ञापन के माध्यम से महिला सभा ने मांग की कि रशीदी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी महिला के खिलाफ इस प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग न कर सके। पूनम यादव ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो महिला सभा सड़कों पर उतरकर बड़ा जनआंदोलन करेगी।
पूनम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिला सभा हमेशा से महिलाओं के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी मजबूती से अपनी आवाज उठाती रहेगी। इस अवसर पर रजनी यादव, प्रीतम वर्मा और अरुण यादव सहित कई कार्यकर्ता और अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- गंगा-यमुना का उफान : बाढ़ का पानी कछारी इलाकों में घुसा, हजारों प्रभावित
