तू पागल, तेरा बेटा पागल.... ऑटिज्म पीड़ित बेटे को लेकर एएसपी देता था ताने, घर में लगवाए थे सीसी कैमरे, पत्नी ने दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रताड़ना से त्रस्त नीतेश सात माह रही थी मायके में, छह दिन पूर्व ही आई थी

लखनऊ, अमृत विचार। सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नीतेश (38) की मौत के मामले में मायकेवालों ने साजिश के तहत आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की हरकतों की वजह से उनकी बहन तनाव में थी।

आरोप है कि एएसपी ने साजिश के तहत सरकारी आवास पर सीसी कैमरे लगवाए थे। कहता था कि अगर नीतेश मर भी जाएगी तो मेरा कुछ नहीं होगा। प्रमोद ने बताया कि उनका 12 साल का भांजा अनिकेत ऑप्टिज्म पीड़ित है। बेटे की बीमारी को लेकर मुकेश व नीतेश में आए दिन झगड़ा होता था। 

बहन बताती थी कि मुकेश अक्सर नीतेश से कहते थे कि तू पागल, तेरा बेटा पागल। इस बात से बहन बहुत आहत थी और वह डिप्रेशन में चल रही थी। मंगलवार को भी एएसपी ने यही बात दोहराई, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ। आरोप है कि परेशान होकर नीतेश ने अनिकेत को मारने की कोशिश की। इसका वीडियो एएसपी ने नीतेश के मायके वालों को भेजी थी। प्रमोद ने बहन से बात कर उसे समझाया था।

प्रमोद ने बताया कि कुछ दिन पहले बहन ने मुकेश के व्हाट्सएप पर उनकी महिला मित्र की चैटिंग देख ली थी। चैटिंग में अभद्र मैसेज थे। इसके बाद से वह बहन को और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे थे। प्रताड़ना से त्रस्त होकर बहन ने फोन किया था। इस पर उसे समझाकर शांत करा दिया था। प्रताड़ना से त्रस्त होकर बहन सात महीने मायके में रही थी। छह दिन पहले ही आई थी। इसके बाद से वह और ज्यादा परेशान करने लगे।

मायके पक्ष का आरोप है कि नीतेश का परेशान करने के लिए एएसपी हर बात की रिकॉर्डिंग करते थे। तीन साल पहले भी दंपति में काफी विवाद हुआ था। तब एएसपी ने पत्नी को तलाक देने की धमकी दी थी। बाद में दोनों परिवारों के बीच बातचीत कर मामला शांत करा दिया गया था। कुछ दिन पहले एएसपी ने अंतिम मौका देकर पत्नी को साथ में रखने की बात कही थी।

बेटे को लेकर रहती थी परेशान

प्रमोद ने बताया कि बेटे अनिकेत को लेकर बहन बहुत परेशान रहती थी। चार दिन से वह सोई नहीं थी। बहन अगर कभी मुकेश से बेटे को खाना खिलाने के लिए कहती तो वह झगड़ा करता था। सुबह भी मुकेश बहन से झगड़कर ही आफिस गए थे।

यह भी पढ़ें:-अमेरिका के टैरिफ बाण पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया – ‘देश के हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे…’

संबंधित समाचार