रामपुर : 60 करोड़ की लागत से बरेली से मुरादाबाद हाईवे होगा हाईटेक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लागू होगी उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली, एनएचएआई ने दी मंजूरी

रामपुर, अमृत विचार। बरेली से लेकर मुरादाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग 60 करोड़ रुपयों की लागत से हाईटेक बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली को लागू कराने के लिए 60 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है। हाइवे की अब सीसीटीवी से निगरानी होगी, जबकि ओवर स्पीड होने पर स्वत: ई-चालान कटेगा।

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह द्वारा पत्राचार और बैठकें करते हुए एनएचएआई अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के लिए निर्देश मिलते रहे हैं। परियोजना निदेशक एनएचएआई मुरादाबाद अरविंद कुमार ने बताया कि यातायात निगरानी कैमरा प्रणाली के अंतर्गत 136 कैमरे लगाए जाएंगे। वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन एंड एनफोर्समेंट सिस्टम के अंतर्गत 22 कैमरे के साथ-साथ फिक्स्ड पोर्टेबल वेरिएबल मैनेज साइन सिस्टम और वाहन सक्रिय गति प्रदर्शन प्रणाली भी प्रभावी बनाई जाएगी।

इस उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वालों का स्वतः ई-चालान हो जाएगा। यह प्रक्रिया परिवहन विभाग की निगरानी में होगी। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में साक्ष्य और वास्तविक स्थिति के वीडियो और फोटो भी आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

संबंधित समाचार