वाराणसी : बीएचयू के नए कुलपति बने प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वाराणसी, अमृत विचार : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को नया कुलपति मिल गया है। राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय की विजिटर महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू का नया कुलपति नियुक्त किया है। इस संबंध में शास्त्री भवन, नई दिल्ली से विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नियुक्ति पत्र भेजा गया है। पत्र उपसचिव श्रेया भारद्वाज द्वारा जारी किया गया।

प्रो. चतुर्वेदी वर्तमान में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे आईआईटी रुड़की के निदेशक भी रह चुके हैं और शिक्षण व अनुसंधान के क्षेत्र में उनका लम्बा अनुभव रहा है।  प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने आईआईटी कानपुर से वर्ष 1986 में बी.टेक., 1988 में एम.टेक., और 1995 में पीएच.डी. की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्राप्त की। वे 1994 से 1996 तक बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवाएं भी दे चुके हैं।

उनकी नियुक्ति से बीएचयू को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। संपर्क सूत्रों के अनुसार, प्रो. चतुर्वेदी जल्द ही अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। विश्वविद्यालय के छात्र और संकायगण इस नियुक्ति का स्वागत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- बच्चों ने श्रद्धा से किया तुलसीदास को नमन, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हुआ माहौल

संबंधित समाचार