बच्चों ने श्रद्धा से किया तुलसीदास को नमन, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हुआ माहौल
तुलसी जयंती पर ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ भव्य आयोजन, जलियांवाला बाग के शहीदों को भी दी गई श्रद्धांजलि
प्रयागराज, अमृत विचार : ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर, गंगापुरी में बुधवार को महान संत कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संघचालक मलकियत सिंह बाजवा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदना के साथ किया गया।
इस दौरान छात्रों ने तुलसीदास जी के जीवन चरित्र, उनके आदर्शों और कालजयी काव्य ‘रामचरितमानस’ पर आधारित प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। कक्षा आठवीं की छात्रा निष्ठा राय, चांदनी, प्रशांत विश्वकर्मा और आर्या सिंह ने तुलसीदास जी के जीवन-दर्शन पर ओजस्वी विचार रखे, जिसे सुनकर सभी श्रद्धा भाव से अभिभूत हो गए। मुख्य अतिथि मलकियत सिंह बाजवा ने गोस्वामी तुलसीदास के साहित्यिक योगदान, त्याग और भक्ति की भावना पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इसके साथ ही उन्होंने जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और क्रांतिकारी ऊधम सिंह के राष्ट्रप्रेम व बलिदान की गाथा सुनाई, जिससे उपस्थित सभी भावुक हो उठे और माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया। विद्यालय परिवार द्वारा तुलसी जयंती को न केवल धार्मिक उत्सव के रूप में, बल्कि एक सांस्कृतिक व प्रेरणादायक आयोजन के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में चकबंदी यूनियन के अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत
