अमेरिका के आयात शुल्क पर बोलीं मायावती : इसे चुनौती नहीं, आत्मनिर्भरता का मौका मानें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर लगाए गए शुल्क और रूस से तेल आयात पर दंड के फैसले को गंभीर चुनौती बताते हुए केंद्र सरकार से इसे आत्मनिर्भरता बढ़ाने के अवसर में बदलने की अपील की है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को मित्र देश कहे जाने के बावजूद आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से तेल आयात पर जुर्माना लगाने का निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। मायावती ने लिखा, “केंद्र सरकार को इस चुनौती को आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के अवसर में बदलना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक असर न पड़े।”

बसपा सुप्रीमो ने सरकार से किसानों, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के हितों की रक्षा करने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है, जहां अधिकांश नागरिक गरीब और मेहनती हैं। अतः प्रत्येक कामगार को रोज़गार उपलब्ध कराने वाली नीति अपनाकर भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकता है।  मायावती ने यह भी कहा कि यदि सरकार इस दिशा में ईमानदारी से प्रयास करे, तो संविधान में निहित मानवीय और कल्याणकारी लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है तथा राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- वाराणसी : बीएचयू के नए कुलपति बने प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी

संबंधित समाचार