लखीमपुर खीरी:  बुजुर्ग को नदी में घसीट रही थी मौत...मगरमच्छ के जबड़े से ग्रामीणों ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सिंगाही, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव मोतीपुर में एक बुजुर्ग को शौच करते वक्त मगरमच्छ ने दबोच लिया, लेकिन ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर उसे मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया।

घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की है। गांव मोतीपुर निवासी निवासी भल्लू पुत्र बुद्धा (50) अपने गांव के पास बह रही जौरहा नदी के किनारे शौच करने गया था। तभी मगरमच्छ ने भल्लू पर हमला कर दिया और उसका पैर अपने जबड़े में दबाकर नदी की ओर खींचकर ले जाने लगा। बुजुर्ग भल्लू की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होने देखा कि भल्लू का एक पैर नदी में मौजूद मगरमच्छ के जबड़े में फंसा है। 

यह देख उनके होश उड़ गए। मंजर बेहद खौफनाक था, लेकिन गांव के कुछ साहसी युवक नदी में कूद पड़े। उन्होंने मगरमच्छ के जबड़े से भल्लू को खींचने की कोशिश शुरू कर दी। आखिरकार हिम्मत, त्वरित निर्णय और एकजुटता ने भल्लू की जान बचा ली। भल्लू गंभीर रूप से घायल हैं। उसे बेलरायां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मगरमच्छ से दहशत में गांव, वन विभाग ने दी चेतावनी
घटना की सूचना मिलते ही उत्तर खीरी वन रेंज बेलरायां के रेंजर भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जौरहा नदी मगरमच्छों का प्राकृतिक प्रजनन क्षेत्र है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नदी किनारे अकेले न जाएं, विशेषकर सुबह और शाम के समय। विभाग ने पीड़ित को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।

क्या करें मगरमच्छ हमले से बचने के लिए

  • नदी किनारे अकेले न जाएं
  • सुबह-शाम सतर्क रहें
  • बच्चों को नदी के पास न भेजें
  • वन विभाग को खतरे की सूचना तुरंत दें

संबंधित समाचार