लोकसभा में बोले रवि किशन : कहीं छोटा समोसा महंगा, कहीं दाल तड़का 1000 रुपये! खाने की कीमतों पर बने सख्त कानून
लखनऊ, अमृत विचार : भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन ने बुधवार को लोकसभा में एक अनोखा और आमजन से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि देशभर में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में मिलने वाले खाने-पीने के सामान की कीमतों, गुणवत्ता और मात्रा में भारी असमानता है, जिससे आम उपभोक्ता को भ्रम और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
जीरो ऑवर में बोलते हुए रवि किशन ने उदाहरण देते हुए कहा, “कहीं छोटा समोसा मिलता है, कहीं बड़ा, पर कीमत में स्पष्टता नहीं है। एक ही दाल तड़का किसी ढाबे में ₹100 में मिलती है, तो किसी होटल में इसकी कीमत ₹1000 तक पहुंच जाती है। यह ग्राहकों के साथ अन्याय है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं, लेकिन खाद्य वस्तुओं की कीमतों और गुणवत्ता पर नियंत्रण का मुद्दा अभी भी उपेक्षित है। रवि किशन ने इस विषय पर सरकार से मांग की कि एक सख्त कानून बनाया जाए, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में मिलने वाले भोजन की कीमत, गुणवत्ता और मात्रा पर निगरानी रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि यह कदम आम जनता को बड़ी राहत देगा और व्यावसायिक पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि केवल कीमतें ही नहीं, बल्कि परोसी जा रही मात्रा और गुणवत्ता में भी भारी अंतर देखा जाता है। कहीं भोजन कम मात्रा में परोसा जाता है, तो कहीं अधिक कीमत वसूल की जाती है, जो कि अनुचित है। उन्होंने अंत में सरकार से अपील की कि इस दिशा में नीति-निर्माण पर गंभीरता से विचार किया जाए, ताकि हर नागरिक को किफायती, संतुलित और गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़ें:-यूपी को बाल श्रम से आजादी दिलाने के लिए 8 जिलों में चलेगा विशेष अभियान
