बरेली : रुविवि को 12 करोड़ की पहली किस्त जारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाएंगे शासन को

बरेली, अमृत विचार : आखिरकार लंबे समय बाद रुहेलखंड विश्वविद्यालय को पीएम उषा (उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत 12 करोड़ रुपये की ग्रांट मिल गई है। ग्रांट मिलने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से पहले से तैयार किए गए प्रस्ताव जल्द शासन को भेजे जाएंगे। इस धनराशि से इंफ्रास्ट्रक्चर के 27 प्रोजेक्ट तैयार किए जाने हैं, इसके लिए शासन की ओर से यूपीपीसीएल संस्था नामित की गई है।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जून 2023 में नेट में ए डबल प्लस रैंक प्राप्त की थी। इसके तहत विश्वविद्यालय ने पीएम उषा प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ रुपये की ग्रांट के लिए आवेदन किया था। फरवरी 2024 में विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपये की ग्रांट स्वीकृत की गई थी। इसी के तहत विश्वविद्यालय की ओर से प्रोजेक्ट तैयार किए गए थे, लेकिन लंबे समय से कोई किस्त नहीं आई थी। इसकी वजह से प्रोजेक्ट रुके हुए थे। अब 100 करोड़ में से 12 करोड रुपये की पहली किस्त आ गई है। इसके बाद से रुके हुए प्रोजेक्ट फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। पीएम उषा के तहत फार्मेसी विभाग में ऊपरी भवन बा में कॉर्पोरेट लैब, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में भवन सहित 27 प्रोजेक्ट पूरे होने हैं।

कुलपति ने कई विभागों का किया निरीक्षण
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो केपी सिंह ने गुरुवार को मीडिया सेंटर, रिसर्च लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

विश्वविद्यालय में सड़क निर्माण के लिए काटे गए पेड़
विश्वविद्यालय में नई सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी की ओर से किया जा रहा है। इसके लिए पेड़ों का कटान किया गया है। यह सड़क प्रशासनिक भवन से सीधे बीसलपुर रोड पर चौकी के पास निकलेगी। इस सड़क के बनने के बाद विश्वविद्यालय में नए डिपार्टमेंट बनाए जाने की योजना है। पेड़ों के कटान और सड़क बनने को लेकर छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से जानकारी मांगी है।

संबंधित समाचार