प्रत्येक जोन में बनेंगी आठ-आठ पार्किंग, नगर निगम ने जगह की चिह्नित, आपत्तियों की सुनवाई के बाद निकला जाएगा टेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

20 परंपरागत पार्किंग पहले की तरह होंगी संचालित

लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम लगभग दो वर्ष से निरस्त चल रहीं पार्किंग दोबारा शुरू करने जा रहा है। इससे आम जनता को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। जोनवार आठ-आठ पार्किंग स्थल चिन्हित कर पार्किंग किए जाने वाले वाहनों की संख्या भी तय कर दी गई है। अभी पार्किंग शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। नगर निगम की ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग समेत 20 परंपरागत पार्किंग पहले की तरह संचालित रहेंगी।

ये निर्णय बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह की उपस्थिति में हुई पार्किंग प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में पुलिस विभाग और यातायात विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जोन-6 में अभी पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित नहीं हो पाया है।सभी जोन में पार्किंग के लिए चिन्हित स्थलों पर तीन दिन के भीतर पार्किंग प्रभारी ओपी सिंह के कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों पर सुनवाई के बाद कमेटी की संस्तुति पर नगर निगम पार्किंग के लिए टेंडर निकालेगा।

जोनवार चिन्हित पार्किंग स्थल और क्षमता

जोन एक वाहनों की पार्किंग क्षमता

मदन मोहन मालवीय मार्ग 160
मीराबाई रोड, एजिस कॉल सेंटर 144
त्रिलोकनाथ मार्ग नियर तेज कुमार प्लाजा 76
अमीनाबाद मंदिर रोड 52
कृषि भवन मुख्यालय के पास 44

चिड़ियाघर 40

इंद्रकरण प्लाजा, लालबाग 36
नेशनल पीजी कॉलेज 34

जोन दो वाहनों की पार्किंग क्षमता

शाहमीना रोड ट्रामा सेंटर के पास 119

टंडन मार्ग चरक हॉस्पिटल के पास 62
मैरी गोल्ड टावर 56
क्यून मेमोरियल हॉस्पिटल 54

राजेंद्र नगर सीएमएस के पास 52

ई ब्लॉक मार्केट 51
सी ब्लॉक मार्केट 32

डी ब्लॉक पंजाब नेशनल बैंक 18

जोन तीन वाहनों की पार्किंग क्षमता

प्रगति बाजार, कपूरथला 112

विवेकानंद हॉस्पिटल 68
रामकृष्ण मठ के पास, निराला नगर 48

मिडलैंड हॉस्पिटल के पास 40
महानगर फातिमा हॉस्पिटल रोड 34

विशाल मेगा मार्ट, अलीगंज 36
सिटी कार्ट, टेढ़ी पुलिया 24
कोटक महिंद्रा बैंक 12


जोन चार वाहनों की पार्किंग क्षमता

सिनेपोलिस मॉल 240
चंदन हास्पिटल के पास 136

फन मॉल गोमती नगर 85
एसआरएस मॉल 72
मेयो हास्पिटल के पास 54

प्लासियो मॉल के बाहर 66
साइबर हाइट के बाहर 40

बैंक ऑफ इंडिया, विभूतिखंड 45

जोन पांच वाहनों की पार्किंग क्षमता

बरिगवां, एलडीए कॉलोनी 30
चंदर नगर, एसबीआई के पास 28

बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कानपुर रोड 26

आलमबाग में विशाल मेगा मार्ट के पास 16
आलमबाग, होम स्टाइल शो रूम के पास 16

जोन सात वाहनों की पार्किंग क्षमता

लेखराज डॉलर बिल्डिंग 98

शेरवुड स्कूल के पास 96
शेखर हॉस्पिटल के पास 41
बंधन गेस्ट हाउस के सामने 40
अयोध्या रोड, हिरल कॉम्प्लेक्स के पास 38

सीएनएस हॉस्पिटल 25
अयोध्या रोड, मॉडर्न फर्नीचर के पास 18
रेस कोचिंग से लेकर एसीएल तक 20

जोन आठ वाहनों की पार्किंग क्षमता


आरटीओ ऑफिस की इंटरनल रोड बी 304
आरटीओ ऑफिस की इंटरनल रोड ए 172

ट्रांसपोर्ट नगर गेट छह मौरंग पार्किंग 164
ट्रांसपोर्ट नगर गेट आठ मौरंग पार्किंग 148
लोक बंधु अस्पताल के पास 100
विशाल मेगा मार्ट, आशियाना 32

एक्सिस बैंक, स्पेंसर आशियाना 28

कानपुर रोड, बरिगवां के पास एसबीआई 32

संबंधित समाचार