शिक्षा विभाग स्कूलों में ही कैंप लगाकर करेगा बच्चो का आधार नामांकन, महानिदेशक ने जारी किए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: छात्रों के प्रवेश में आधार कार्ड ने बड़ी अड़चन पैदा कर दी है। आधार कार्ड का विवरण मेल न खाने के कारण हजारों बच्चों का नामांकन अटका हुआ है। अब शिक्षा विभाग 4 अगस्त से कैंप लगाकर इस समस्या का समाधान करने जा रहा है। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में इस वर्ष छात्र नामांकन अभियान में आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों में गड़बड़ी ने शिक्षकों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है। तमाम बच्चे इसलिए स्कूल में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि उनके आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल रिकॉर्ड में नाम, जन्मतिथि या माता-पिता के नाम में अंतर है। 

कक्षा 1 में प्रवेश को छोड़कर अन्य कक्षाओं में नामांकन के लिए बच्चों के पूर्व रिकॉर्ड से मेल बैठाना जरूरी होता है, लेकिन आधार अपडेट कराने की जटिल प्रक्रिया ने यह काम और मुश्किल बना दिया है।प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 1 के अतिरिक्त किसी भी कक्षा में यदि बच्चा दाखिला लेना चाहता है और आधार में कोई गड़बड़ी है, जैसे जन्मतिथि गलत है या माता-पिता का नाम मेल नहीं खा रहा है, तो उसमें सुधार करवाना भी आसान नहीं है। कई बार तो अभिभावकों को महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके चलते बच्चों का नामांकन रुक रहा है और स्कूलों की छात्र संख्या में वृद्धि नहीं हो पा रही।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में टेक स्किल्ड बन रहे यूपी के युवा, सेवा मित्र पोर्टल से आया बड़ा बदलाव

 

संबंधित समाचार