सीतापुर में बड़ा हादसा: कंटेनर की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, बाइक सवार युवक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। महोली कोतवाली क्षेत्र के चडरा पुल के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरू की।

बद्दापुर निवासी अनामिका और लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी की रहने वाली ज्ञान देवी बाइक पर सवार होकर रिंकू के साथ सीतापुर जा रही थीं। बताते हैं कि जैसे ही बाइक सवार चडरा पुल के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनामिका और ज्ञान देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची महोली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे कंटेनर के चालक और परिचालक को मौके से हिरासत में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी महोली दीपक सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः विश्वस्तर पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनेगा पुनर्वास विश्वविद्यालय, दिव्यागों के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाने की हो रही पहल

संबंधित समाचार