बरेली कॉलेज में एलएलबी में प्रवेश के लिए आवेदन 1 अगस्त से
विश्वविद्यालय के निर्देश के बाद कॉलेज की ओर से निर्धारित की गई तिथियां, 7 अगस्त तक होंगे आवेदन
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने एलएलबी में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को 1 से 7 अगस्त तक बरेली कॉलेज के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद कॉलेज की ओर से प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट जारी कर प्रवेश लिए जाएंगे।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को बरेली कॉलेज को 20 अगस्त तक प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद गुरुवार को कॉलेज में प्रवेश समिति की बैठक हुई और तिथियां निर्धारित की गईं। प्रवेश समिति के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र 1 से 7 अगस्त तक प्रवेश के लिए आवेदन बरेली कॉलेज की वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसके बाद प्रवेश समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्राचार्य की ओर से स्पष्ट किया गया कि जिन अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा नहीं दी है, वे अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
एलएलबी में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए अर्हता स्नातक में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा ओबीसी के लिए 42 और एससी और एसटी के लिए 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी वर्ष 2025 की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह भी प्रवेश के लिए योग्य होंगे, लेकिन उन्हें काउंसलिंग से पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा की स्थिति में उनका अभ्यर्थन स्वतः ही निरस्त माना जायेगा। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सीटों का आरक्षण कुल संख्या के आधार पर होगा। इसमें अनुसूचित जाति 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 2 प्रतिशत, अन्य पिछड़ी जाति, 27 प्रतिशत, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) 10 प्रतिशत की सीमा तक आरक्षण मान्य होगा। इसके अलावा महिला, दिव्यांग, डिफेंस और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का भी आरक्षण होगा। इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस, खेल आदि के भारंक भी मिलेंगे, लेकिन यह 10 से अधिक नहीं होंगे।
50 फीसदी विद्यार्थी नहीं एक्सेप्ट कर रहे रिक्वेस्ट
बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को ईमेल और मेसेज भेज कर सीट लॉक करने के लिए कॉलेज में बुलाया जा रहा है। अब तक जिन विद्यार्थियों को मेसेज भेजे गए हैं, उनमें से 50 फीसदी ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की है, इसकी वजह से वह सीट लॉक करने के लिए भी नहीं आ सके हैं। कॉलेज में अब तक करीब 450 विद्यार्थियों की सीट लॉक की जा चुकी है।
