बरेली में ड्रोन चोर का शोर मचा, भीड़ ने अजनबी व्यक्ति को पीटकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के रुहेलखंड में ड्रोन से चोरी की दहशत के बीच उग्र भीड़ द्वारा पीटकर हत्या की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बरेली में ड्रोन चोर का शोर मचने पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को अधमरा कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना ने आम लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन को भी हैरान कर दिया है। 

घटनाक्रम, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मेमौर गांव का है। रात में एक अजनबी व्यक्ति गांव पहुंच गया। ग्रामीण उसे ड्रोन चोर समझकर कर चिल्लाने लगे। चीख-पुकार के बीच भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने युवक को बेरहमी से पीटा। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल युवक छुड़ाकर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 50 साल है। हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुटी है। 

इस मामले में पुलिस ने गांव के धर्मेंद्र, विकास और लालता प्रसाद समेत चार अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकी है। एक ई-रिक्शा चालक हरि प्रसाद को हिरासत में लेकर उसका रिक्शा सीज कर दिया गया। 

ये घटना ऐसे वक्त सामने आई है, जब बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर तक ड्रोन को लेकर हंगामा मचता रहता है। डीआईजी और एसपी लगातार संदेश जारी कर रहे हैं कि ड्रोन की अफवाहें हैं। लेकिन ग्रामीणों से दहशत और भय खत्म नहीं हो रहा है। और इस दहशत का स्तर हत्या तक जा पहुंचा है। 

युवक की हत्या की घटना के बाद अब पुलिस ड्रोन चोर की अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस तरह का एक वीडियो शेयर करने वाले युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की है। 

सनद रहे कि एक दिन पहले ही पीलीभीत में कश्मीर के एक व्यक्ति को ड्रोन चोर समझकर बेरहमी से पीटा गया था। वहां भी भीड़ उसकी जान की प्यासी रही। गनीमत रही कि कुछ लोगों की सक्रियता और गंभीरता से उसकी जान बच गई। 

ग्रामीण अंचलों में ड्रोन चोर की दहशत का आलम ये है कि लोग पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं। गांव दर गांव चोरों का खौफ पसरा हुआ और ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली : बिना साक्ष्य ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार