पीलीभीत : चार पहिया वाहन की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर
बीसलपुर, अमृत विचार: शाहजहांपुर से बीसलपुर की ओर आ रहे बाइक सवार व उसकी बेटी को रोहनिया चौराहा पर चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल भर्ती कराया है।
शाहजहांपुर जनपद के ग्राम वथुई निवासी बालिस्टर पुत्र शंकरलाल गुरुवार को बाइक पर सवार होकर अपनी आठ वर्षीय पुत्री दिव्यांशी के साथ बीसलपुर आ रहे थे। वह रास्ते में ग्राम रोहनिया चौराहे किसी समान को लेने के लिए जैसे ही रुके। वैसे ही अचानक विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रहे चार पहिया वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक व उसकी बेटी मार्ग पर गिर गए। 32 वर्षीय बालिस्टर और बेटी दिव्यांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाकर घायल पिता पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बलिस्टर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी बेटी दिव्यांशी को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। मृतक बलिस्टर के परिवार वाले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
