लखीमपुर खीरी : नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

निकाह पढवाने वाले मौलानाओं पर पुलिस ने साधी चुप्पी, रोष 

बेहजम, अमृत विचार: नीमगांव थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व एक 16 वर्षीय हिंदू नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने, जबरन धर्म परिवर्तन कराने और निकाह पढ़ाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन धर्मांतरण कराने वाले मौलानाओं पर अब तक कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है।

थाना नीमगांव क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को छह जून की रात कोढै़या गाव निवासी नसीर बहला फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के परिवार वालों का आरोप है कि पुत्री ट्रैक्टर की किस्त देने के लिए घर में रखे 57,240 रुपये की नगदी और सोने की झुमकी भी अपने साथ ले गई है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में टीमें लगाई थीं। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया और जांच का दायरा बढ़ाया तो सामने आया कि  नासिर ने नाबालिग लड़की को पहले बहलाया, फिर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कर लिया।

पुलिस ने नसीर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने बाद में धर्म परिवर्तन से संबंधित धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले में केवल एक आरोपी पर कार्रवाई होना पर्याप्त नहीं है। उनका आरोप है कि धर्म परिवर्तन कराने में शामिल अन्य व्यक्तियों, विशेषकर निकाह पढ़ाने वाले मौलानाओं के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ एक आरोपी को पकड़ना इस मामले में न्याय नहीं है। जबरन धर्म परिवर्तन एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल हर व्यक्ति को कानून के कटघरे में लाना जरूरी है। पुलिस की इस चुनिंदा कार्रवाई से नीमगांव थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। नीमगांव थाने के एसआई जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। धर्म परिवर्तन की धारा बढ़ाई गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : साइकिल सवार को बचाने में पलटी निजी बस, 24 यात्री घायल

संबंधित समाचार