लखीमपुर खीरी : साइकिल सवार को बचाने में पलटी निजी बस, 24 यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रुपईडीहा से नेपाली यात्रियों को लेकर लखीमपुर आ रही थी निजी बस 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर गुरुवार की देर शाम रुपईडीहा  से नेपाली यात्रियों को लेकर लखीमपुर की तरफ आ रही निजी बस हादसे का शिकार हो गई। थाना खीरी क्षेत्र के चहमलपुर के पास साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उसमें सवार 24 से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

213

हादसा गुरुवार की देर शाम करीब 9:30 के आस-पास हुआ। रुपईडीहा से एक निजी बस लखीमपुर की तरफ आ रही थी। बस में नेपाली यात्री सवार थे। बताते हैं कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। थाना खीरी के गांव चहमलपुर के पास एक साइकिल सवार अचानक बस के सामने आ गया। उसको बचाने के प्रयास में चालक का बस की स्टेयरिंग से नियंत्रण छूट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिसमें नन्कू कला (48) निवासी जागरकुंड, धन बहादुर (33), दैलिक, खिम बहादुर सिंह, सीरेला रावत, संगम, किरन, इंद्र प्रसाद, दिनेज्ञ, प्रकाश, शामली, जिल बहादुर, श्याम बहादुर, दीपक समेत 24 से अधिक नेपाल राष्ट्र निवासी यात्री यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी  घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से सीएचसी नकहा भेजा, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। 

216

मुसाफिरों की चीखों से दहल उठा नेशनल हाईवे
बस के पलटते ही अंदर फंसे मुसाफिर मदद के लिए पुकारने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर राहगीर औ़र आसपास के लोग दहल उठे। देखते ही देखते यात्रियों की चीख-पुकार और घायल शरीरों की कराहटों से सन्नाटा टूट गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। किसी ने शीशे तोड़े, किसी ने लहूलुहान यात्रियों को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला। सूचना मिलते ही नकहा चौरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव शुरू कर बस में फंसे सभी यात्रियों बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। गनीमत रही  इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे के बाद जो डर और दर्द यात्रियों की आंखों में था, वह हादसे की गंभीरता बयां कर रहा था।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : खेत में गई युवती से छेड़छाड़, विरोध पर की मारपीट

संबंधित समाचार