निर्माण साइट पर बवाल : सुपरवाइजर समेत कई की पिटाई, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सरयू नदी के पास चल रहे बांध बचाव कार्य के दौरान हमला, रेस्ट रूम में सोते वक्त किया गया वार

बाराबंकी, अमृत विचार : सरयू नदी के किनारे चल रहे बांध बचाव कार्य के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब साइट पर तैनात सुपरवाइजर पर लाठी-डंडों व सरिया से जानलेवा हमला कर दिया गया। उसे बचाने आगे आए अन्य लोगों की भी पिटाई की गई। घायल सुपरवाइजर को लखनऊ रेफर किया गया है। 

यह घटना सरयू नदी के पास बांध से बचाव के लिए काम कर रही प्रताप कंस्ट्रक्शन के कार्यस्थल ग्राम कुसौरा के पास हुई। जानकारी के अनुसार राकेश सिंह निवासी तीलापुर जमघरवा, थाना रेवती जनपद बलिया जो साइट इंचार्ज हैं, ने कोतवाली रामनगर में दी गई तहरीर में बताया कि 27 जुलाई को सुबह सुपरवाइजर रणजीत बहादुर सिंह ने कार्य के सिलसिले में पुकलैंड मशीन चालक राकेश कुमार उर्फ रिंकू निवासी अनवारी को फोन करके साइट पर बुलाया था लेकिन रिंकू ने फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए आने से मना कर दिया।

इसी दिन रात में रिंकू ने अपने साथ सतीश, रितेश व पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ रेस्ट रूम में सो रहे रणजीत बहादुर सिंह पर लाठी, डंडों और सरिया से हमला कर दिया। हमले में रणजीत बहादुर का सिर फटने के साथ ही हाथ टूट गया। वह मौके पर ही बेहोश हो गए। शोर सुनकर साइट इंचार्ज राकेश सिंह समेत अन्य कर्मचारी जब मदद के लिए दौड़े, तो हमलावरों ने उन्हें भी मारा-पीटा। गंभीर रूप से घायल रणजीत बहादुर को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें:- धर्म परिवर्तन के आरोपों पर छांगूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा "मैं बेगुनाह हूं, धर्मांतरण नहीं कराया"

संबंधित समाचार