जल निगम के कार्य में लापरवाही पर मंत्री ने लगाई फटकार : ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान कराने के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी,अमृत विचार : प्रभारी राज्य मंत्री सुरेश राही ने विकासखंड रामनगर के ग्राम कांप फतेहुल्लापुर पहुंचकर जल निगम विभाग द्वारा बनायी गई पानी की टंकी और पाइपलाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम के एई को पाइपलाइन मार्ग में हुई खामी पर कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत दुरुस्ती कराने के निर्देश दिए।

मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत में पाया कि टंकी तो बन गई है, लेकिन कई घरों में पाइपलाइन नहीं पहुंच पा रही है। साथ ही पाइप लाइन लीकेज के कारण पानी सड़क पर भर रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। गांव के मंदिर के पुजारी बाबा शिवम दास ने मंदिर तक पाइपलाइन की मांग की, जिस पर मंत्री ने तुरंत मंदिर तक पानी की टंकी लगाने के आदेश दिए। गांव भ्रमण के दौरान मंत्री ने बहादुर पत्नी मनराजा का कच्चा घर देखा और तुरंत आवास योजना में नाम शामिल कर आवास देने का निर्देश भी दिया। इसके बाद मंत्री सुरेश राही ने किंहौली के निर्माणाधीन हाट बाजार में लगी ग्राम चौपाल का दौरा किया। जहां पौधारोपण किया गया और स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कामों का निरीक्षण किया।

मंत्री ने महिला शक्ति से राखी बंधवाई और एक बच्चे का अन्नप्राशन किया। ग्राम चौपाल का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, कोई वंचित न रहे। किसानों ने खाद की उपलब्धता में हो रही दिक्कतों का जिक्र किया, जिस पर मंत्री ने एडीओ सहकारिता को समय से खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:- शिक्षकों को मजबूत मिलेगी बुनियाद, बाराबंकी में शुरू 5 दिवसीय FLN प्रशिक्षण

संबंधित समाचार