शिक्षकों को मजबूत मिलेगी बुनियाद, बाराबंकी में शुरू 5 दिवसीय FLN प्रशिक्षण
149 स्कूलों के शिक्षकों को दी जा रही नवाचार आधारित शिक्षा की ट्रेनिंग, डिजिटल निगरानी के साथ राज्य स्तर से हो रही मॉनिटरिंग
बाराबंकी, अमृत विचार : बंकी ब्लॉक संसाधन केंद्र में शुक्रवार को फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (FLN) प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान और लेखन कौशल से जुड़ी नई शिक्षण विधियों की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव और एसआरजी पद्मजा त्रिपाठी ने किया।
प्रशिक्षण पर सीसीटीवी से नजर : प्रशिक्षण केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और राज्य परियोजना कार्यालय की टीमें कर रही हैं। पाँच विषयों के विशेषज्ञ मौजूद है। इनमें हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय और अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण में शिक्षकों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। BEO चंद्रशेखर यादव ने कहा, "एफएलएन मिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की रीढ़ है। इससे शिक्षण गुणवत्ता बेहतर होगी और छात्र-छात्राओं की बुनियादी समझ मजबूत बनेगी।"
यह भी पढ़ें:- शहर से गांव तक पानी-पानी: प्रयागराज में गंगा-यमुना का कहर, लाखों लोग प्रभावित
