रामपुर : घर में घुसकर अकेले सो रहे युवक से मारपीट, हाथ पैर बांधकर हुए फरार
काफी देर बाद दूसरे कमरे में सो रहे भाई को हुई घटना की जानकारी
भोट, अमृत विचार: कमरे में अकेले सो रहे युवक के साथ देर रात खिड़की से घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की। हाथ,पैर व मुंह बांधकर कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गए। पास में ही दूसरे कमरे में सो रहे उसके भाई को भी रात में तीन बजे शौच को उठने पर मामले की जानकारी हुई। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान परिजनों ने युवक को हल्द्वानी स्थित एक चिकित्सालय में भर्ती कराया। युवक से मारपीट के बाद गांव में चोरों के होने की अफवाह फैल गई और दहशत जदा ग्रामीण सुबह होने तक जागते रहे।
थाना क्षेत्र के मनकरा गांव निवासी बब्बू अली किसानी करते हैं तथा उनके तीन पुत्र भी उनके साथ ही रहते हैं। गुरुवार रात बब्बू अली अपनी पत्नी के साथ हाल में सो रहे थे। उनके बड़े पुत्र आरिफ की पत्नी बच्चों के साथ मायके गयी थी जिस कारण वह अपने कमरे में अकेले ही सो रहा था तथा दूसरा पुत्र नासिर भी अपने कमरे में बच्चों के साथ सो रहा था। उनका सबसे छोटा पुत्र शाकिर किसी काम से हल्द्वानी गया था।
शाकिर ने बताया कि घटना की सूचना के बाद सुबह ही वह हल्द्वानी से घर लौटा है। उसने बताया कि देर रात किसी समय कुछ संदिग्ध लोग हाल में होते हुए खिड़की खोल कर आरिफ के कमरे में घुस गए और उसके साथ मारपीट की। संदिग्धों ने कमरे में रखा सामान बिखेर दिया। आरिफ के हाथ पैर और मुहं बांधकर कमरे में बंद कर दरवाजे में बाहर से कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गए। रात करीब साढे़ तीन बजे शौच को बाहर निकले पास के दूसरे कमरे में सो रहे दूसरे भाई नासिर को आरिफ के कमरे से आहट होने पर वह मौके पर पहुंचे तो आरिफ के हाथ पैर व मुंह बंधे हुए बेहोश हालत में पड़ा था। उसके शोर मचाने पर ग्राम प्रधान व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बेहोश पड़े युवक के हाथ पैर खोलकर रूद्रपुर चिकित्सालय में ले गये। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने हल्द्वानी रैफर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती आरिफ को देर शाम तक होश नहीं आया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं युवक के पिता तथा घर में मौजूद अन्य परिजनों ने बताया कि आरिफ के कमरे में घुसे संदिग्ध लोग कितने थे तथा किस नियत मारपीट की गयी इसकी जानकारी तो उसके होश में आने पर ही मिल सकती है। कमरे का सामान भी बिखरा था लेकिन कमरे में रखा सामान चोरी हुआ है कि नहीं इसकी जानकारी भी आरिफ के आने के बाद ही पता चल पाएगी। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि युवक से मारपीट की सूचना के बाद मौके का निरीक्षण करने पर युवकों के खिड़की से कमरे में घुसने की घटना तो संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जांच में जुट गयी है तथा फौरेंसिंक टीम को भी मौके पर भेजा गया है। अस्पताल में भर्ती युवक के घर लौटने के बाद पूछताछ होने पर ही सही जानकारी मिल पाएगी। परिजनों द्वारा तहरीर देने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
