रामपुर : हाईवे पर उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, ब्रजघाट और हरिद्वार से ला रहे गंगाजल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आखिरी सोमवार को कांवड़िये चढ़ाएंगे जल

रामपुर, अमृत विचार: सावन के चौथे सोमवार को देखते हुए दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या अब  तेजी के साथ बढ़ रही है। जिसको देखते हुए गुरुवार रात से ही भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन कर दिया गया है जोकि, सोमवार शाम तक रहेगा। हरिद्वार और ब्रजघाट से जल लाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके मद्देनजर हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हाईवे पर बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं और हाईवे पर कांवड़ियों का सैलाब है जिसके चलते हाईवे भगवा रंग में रंगा हुआ है।

आखिरी  सोमवार को देखते हुए जिले भर से गंगा जल लाने के लिए कांवड़ियों के जत्थे ट्रैक्टर-ट्राली और अपने वाहनों से मंगलवार से ब्रजघाट और हरिद्वार जा रहे थे। शुक्रवार सुबह से दूर जाने वाले भक्तों का जल लेकर पैदल आना शुरू हो गया है। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद भारी वाहनों का रूट डायवर्ट गुरुवार से कर दिया गया है। बरेली से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहन बरेली- मिलक - रामपुर- मुरादाबाद-दिल्ली जाने वाले वाहनों को रामपुर बाईपास पर स्थित अजीतपुर बाईपास पुल से डायवर्ट कर रामपुर शाहबाद मार्ग पर भेजा जा रहा है। रूद्रपुर-बिलासपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन रूद्रपुर से वाया रामपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कोयली बैरियर से बाईपास जीरो प्वाइंट शहजादनगर के लिए डायर्वट करते हुए रामपुर बाईपास अजीतपुर बाईपास पुल से डायर्वट कर रामपुर शाहबाद मार्ग पर भेजा जा रहा है।

भारी वाहन रामपुर-शाहबाद सैफनी बिलारी, चंदौसी-बबराला बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जा रहे हैं। बाजपुर, काशीपुर की ओर से मुरादाबाद की ओर दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बाजपुर व काशीपुर की ओर से मुरादाबाद होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को बाजपुर-टांडा मार्ग स्थित मुंशीगंज तिराहे से डायवर्ट कर स्वार होते हुए खौद चौराहा से जौहर पुलिया-बाईपास जीरो प्वाइंट शहजादनगर से अजीतपुर बाईपास पुल से डायर्वट कर शाहबाद मार्ग पर भेजा जा रहा है। चल रे कांवड़िए  जैसे भजनों के साथ  शुक्रवार सुबह से ही हाईवे से चौथा सोमवार  होने के कारण अधिक संख्या में  कांवड़ियों की भीड़ अधिक हो गई। हाईवे पर कांवड़ियों के जत्थे ही जत्थे नजर आ रहे हैं। कांवड़ियों की टोलियां डीजे पर बज रहे भोले बाबा के भजनों पर नाचते गाते जा रही हैं। वहीं शहजादनगर से लेकर फोटो चुंगी तक दुकानदारों ने भगवा रंग के कपड़ों की दुकानें लगा रखी हैं। 

कोसी पुल से लेकर मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात
कोसी पुल से लेकर मिलक तक एसपी के आदेश पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही हर जगर बैरियर भी लगा दिए गए हैं। ताकि भारी वाहन शहर के अंदर नहीं जा सकें। ट्रैफिक प्रभारी नवनीत कुमार पुलिस कर्मियों के साथ निरीक्षण करते हुए चल रहे हैं। हर जगह बेरियर भी लगा दिए गए हैं। ताकि आखिरी सोमवार को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ सके।

संबंधित समाचार