Bareilly: ट्रेन में खरगोश बिना टिकट कर रहा था सफर...जानिए TTE ने क्या किया
बरेली, अमृत विचार। नई दिल्ली जा रही 12057 जन शताब्दी एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक यात्री को बिना अनुमति और पिंजड़े के पालतू खरगोश को कोच में ले जाना भारी पड़ गया। जैसे ही यात्री खरगोश को लेकर कोच के अंदर आया, अन्य यात्रियों ने तुरंत आपत्ति जताई और रेलवे कर्मचारियों से इसकी शिकायत कर दी। कुछ यात्रियों ने इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा कर दीं, जिसके बाद मामला रेलवे अधिकारियों तक पहुंच गया।
रेलवे के नियमों के अनुसार, किसी भी पालतू जानवर को ट्रेन में ले जाने के लिए विशेष अनुमति लेनी होती है। इसके साथ ही जानवर को पिंजड़े या सुरक्षित बॉक्स में रखना अनिवार्य होता है ताकि अन्य यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इस प्रक्रिया के तहत एक निर्धारित शुल्क भी अदा करना पड़ता है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। संबंधित टीटीई और ट्रेन स्टाफ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, यदि जांच में यह पाया गया कि यात्री ने नियमों का उल्लंघन किया है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।
यह घटना रेलवे की सुरक्षा और नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित करती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, और कोई भी ऐसी गतिविधि जो नियमों के खिलाफ है, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों से भी अपील की गई है कि यात्रा से पहले पालतू जानवरों को लेकर रेलवे के नियमों की जानकारी अवश्य लें।
