शाहजहांपुर: जिले के चार लाख किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। वाराणसी में हुए पीएम किसान उत्सव दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की गई। जिसके परिपेक्ष्य में शनिवार को कृषि विभाग की ओर से नियामतपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, विकास खंड कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों सहित अन्य विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया। जिसमें जनपद के लगभग 35 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री के उद्धबोधन को सुना गया। 

पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त का लाभ जिले के 4 लाख किसानों को मिला। सम्मान निधि पाकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बता दें जिला स्तर पर आयोजित कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक एनसी त्रिपाठी, वैज्ञानिक डॉ. एनपी गुप्ता, डॉ. विमल कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं 200 से अधिक किसान शामिल हुए। 

कृषि विज्ञान केंद्र जिला पंचायत अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, भावलखेड़ा ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, ददरौल विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिपं सदस्य, कांट ब्लॉक प्रमुख, तिलहर ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, जैतीपुर ब्लॉक प्रमुख, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, मंडल उपाध्यक्ष, कटरा विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिपं सदस्य, निगोही अध्यक्ष, जिपं सदस्य, पुवायांं जिलाध्यक्ष, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख पति आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार