किसान सम्मान निधि: खाते में 20वीं किस्त पहुंचते ही किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से किसानों को समर्पित की गई। इस अवसर पर ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ का आयोजन किया गया, जिसका सीधा प्रसारण जनपद बाराबंकी के विभिन्न स्थलों पर किया गया। 

जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में हुए मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुरेश राही, राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

cats

इसके अतिरिक्त विकास खंड बंकी के पल्हरी स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय सभागार में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जहां जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र, मंडल उपाध्यक्ष बृजेश मौर्य, मंडल महामंत्री भानु प्रताप यादव, मंडल मंत्री सुनील रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष (पिछड़ा मोर्चा) बिंद्रा प्रसाद वर्मा सहित 150 से अधिक कृषक, महिला कृषक उपस्थित रहे। 

कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़, सभी किसान कल्याण केंद्रों और विकास खंड मुख्यालयों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन देखा। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुविधा केंद्रों और कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों ने मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से प्रसारण सुनिश्चित किया। इस आयोजन से किसानों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने सरकार द्वारा लगातार दी जा रही आर्थिक सहायता की सराहना करते हुए इस योजना को किसानों के लिए वरदान बताया।

यह भी पढ़ें:-वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांगजन को शत-प्रतिशत पेंशन का लाभ दिलाएं: सुरेश राही

 

संबंधित समाचार