वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांगजन को शत-प्रतिशत पेंशन का लाभ दिलाएं: सुरेश राही
विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिले के प्रभारी मंत्री व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत पेंशन योजना का लाभ दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित न रहने दिया जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद कुमार सिंह, विधायक दिनेश रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय एवं अन्य अधिकारियों ने बुके देकर किया।
बैठक में सभी विभागों ने अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति व सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने पेंशन वितरण, और बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी संचालन पर जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी गई कि अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति और सेवाएं बेहतर हों। प्रसव के बाद महिलाओं को योजनाओं का लाभ तुरंत मिले। किसी भी प्रकार की अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में बताया गया कि कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों को समय पर चाभी दी जाए।शिक्षा विभाग को स्कूल व कॉलेज भवनों के निर्माण के शिलान्यास व लोकार्पण में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा, जल जीवन मिशन, खादी ग्रामोद्योग, गन्ना, कृषि और पशुपालन विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री ने पेयजल परियोजनाओं को समय से पूरा करने, ट्रांसफार्मर व विद्युत संबंधित शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने, और गोशालाओं की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने की समस्या उठाई। प्रभारी मंत्री ने सिंचाई विभाग को सिल्ट सफाई समय से कराने और किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध और कानून व्यवस्था पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
मंत्री ने जिले की कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर बल दिया। बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ने बिजली, सिंचाई, बाढ़ खंड और पीडब्ल्यूडी विभाग को जनता की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोताही न बरतें। कार्यक्रम के समापन पर सभी जनप्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
