बाराबंकी: शटरिंग खोलते दीवार और छज्जा ढहने से दबे चार श्रमिक, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा, तीन मामूली जख्मी

बाराबंकी, अमृत विचार। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुए एक हादसे में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलते समय दीवार और छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में चार श्रमिक मलबे में दब गए। सभी घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक श्रमिक की इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम अंबियापुर गांव निवासी रोहित अपने घर का निर्माण करवा रहा था। मकान के छज्जे की स्लैब के लिए बड्डूपुर थाना क्षेत्र के तिगैया मजरे निवासी सुशील कुमार (23) पुत्र छोटेलाल ने शटरिंग का कार्य किया था। शुक्रवार की शाम मजदूर सुशील अपने साथी टोरी, कुलदीप और रामआधार के साथ शटरिंग खोलने गया था। बताया जा रहा कि स्लैब पूरी तरह सूखी नहीं थी, जिससे शटरिंग खोलते समय छज्जा और दीवार अचानक ढह गई। 

सुशील छज्जे के ठीक नीचे था, जिससे मलबे का बड़ा हिस्सा उस पर जा गिरा। वहीं टोरी, कुलदीप और रामआधार को हल्की चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी को तत्काल लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

चिकित्सकों ने सुशील की हालत गंभीर बताई और उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया, जबकि अन्य तीनों श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान सुशील ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा रंजीत कुमार ने मकान मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इस बारे में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

संबंधित समाचार