कानपुर: राजस्थान में पुश्तैनी जमीन बताकर साढ़े छह लाख ठगे, रुपए मांगने पर धमकाया
पीड़ित ने संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेश दर्ज कराई रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। राजस्थान के झुंझनू जिला में अपनी पुश्तैनी जमीन बताकर दंपती ने ट्रस्ट की जमीन की रजिस्ट्री कर दी। जब फर्जीवाड़े का पता चला तो पीड़ित ने विरोध जताया और अपने साढ़े लाख रुपये वापस मांगे। इस पर दंपती के बेटे ने धमकी दी। पीड़ित ने जमीन बेचने के नाम पर रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से राजस्थान के जयपुर तिलकनगर निवासी अंजना शर्मा के अनुसार कैंट स्थित बंगला नंबर दो में उनके रिश्तेदार रहते हैं। जहां उनका अक्सर आना-जाना रहता है। बीते साल जब वह कानपुर आई तो रिश्तेदार के घर पर उनकी मुलाकात नवाबगंज निवासी ब्रिज मोहन डालमियां, उनकी पत्नी शकुंतला और बेटे विनीत से हुई।
बातचीत के दौरान ब्रिजमोहन ने कहा कि उनकी पुश्तैनी जमीन राजस्थान के झुंझनू जिला में है। इस समय पैसों की तंगी के कारण वह उसे बेचना चाह रहे हैं। अगर कोई खरीदार मिले तो बताएं। अंजना ने जमीन के बारे में पूछा और खरीदने को तैयार हो गईं।
पीड़िता के अनुसार उन्होंने सोचा की राजस्थान में ही रहते हैं, इसलिए जमीन खरीद लेंगे। उनके हामी भरते ही ब्रिजमोहन ने साढ़े छह लाख रुपये ले लिए और फर्जी एग्रीमेंट भी तैयार करा लिया। मार्च 2025 में उन्हें पता चला कि ब्रिजमोहन ने किसी और की जमीन की रजिस्ट्री कर दी है। इसके बाद उन्होंने पता लगाया तो जानकारी हुई कि जमीन उन लोगो की नहीं, बल्कि ट्रस्ट की है।
धोखाधड़ी के बारे में पता चलने पर उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये मांगे। पहले टरकाने के बाद आरोपी व उसके बेटे ने उन्हें धमकी दी। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त से शिकायत की। थाना प्रभारी कैंट अरविंद कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई होगी।
