Lucknow News: गैंगरेप के आरोपी ने छात्रा से की छेड़छाड़... हुआ गिरफ्तार
निगोहां/लखनऊ, अमृत विचार: थाना क्षेत्र स्थित परचून की दुकान से घरेलू सामान लेकर घर लौट रही 15 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी धमकाते हुए फरार हो गया। निगोहां पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर 24 घंटे में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है।
एक गांव में रहने वाले किसान पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग गांव स्थित स्कूल में कक्षा-9 की छात्रा है। गुरुवार शाम छात्रा गांव की ही परचून दुकान से घरेलू समान लेकर घर वापस आ रही थी। तभी गांव का रहने वाले बृजेश ने उसका रास्ता रोक लिया। किशोरी को अपना मोबाइल नंबर देने लगा। किशोरी ने मना किया तो बृजेश ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरु कर दी। पीड़िता ने मदद के शोर मचाया तो ग्रामीण मदद के लिए दौड़े।
लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग गया। एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया कि छेड़छाड़, पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसओ ने बताया कि आरोपी पूर्व में पीजीआई थाने से सामूहिक दुष्कर्म व मोहनलालगंज थाने से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। मामले में भी 24 घंटे के अंदर ही पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः 'ChatGPT' बना रहा छात्रों को मानसिक ग्रसित..., मनोचिकित्सकों ने जताई चिंता
