Kaushambi News: भारी बारिश के कारण ढहा मिट्टी का मकान, मां-बेटी की मौत, एक अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। कौशांबी जिले में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढहने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटी घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सुबह करीब नौ बजे हुई।

उन्होंने बताया कि महराजदीन रैदास का कच्चा मकान भारी बारिश के बीच ढह गया, जिससे उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) और उनकी दो बेटियां साधना (19) और आराधना (17) मलबे में दब गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

एएसपी ने बताया कि तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रेमा देवी और साधना की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आराधना का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एएसपी ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः 'ChatGPT' बना रहा छात्रों को मानसिक ग्रसित..., मनोचिकित्सकों ने जताई चिंता 

 

संबंधित समाचार