प्यार, धोखा और ब्लैकमेल की खौफनाक दास्तां : "मर जाऊंगी...तुम ऐश्वर्या राय जैसी पत्नी संग रहना"

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 इटावा की महिला प्रधानाध्यापक ने आत्महत्या से पहले जो कहा, वो रुला देगा...

मैं पटरी के नीचे कटकर मर जाऊंगी... तुम रहना आराम से। अब और नहीं सहा जाता..."

इटावा, अमृत विचार : यह अंतिम शब्द थे उस महिला प्रधानाध्यापक के, जो पढ़ाई-लिखाई के दम पर एक छोटे से गांव से निकलकर सरकारी स्कूल की मुखिया बनी थी, लेकिन जिस प्रेम पर उसने सब कुछ लुटा दिया, वही उसकी बर्बादी की वजह बन गया। यूपी के इटावा जिले की यह कहानी किसी फिल्म स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसका दुखद अन्त हुआ। 23 जुलाई को जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापिका ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। समाज और परिजनों ने इसे एक सामान्य आत्महत्या माना, लेकिन उसकी डायरी, टैबलेट और वाट्सएप चैट्स ने सबको हिला कर रख दिया।

शादी का झांसा, शोषण और फिर ब्लैकमेल :  मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन का प्रेम संबंध उसी स्कूल में कार्यरत शिक्षक राहुल से था। राहुल ने शादी का वादा किया, संबंध बनाए और फिर चालाकी से उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद वह ब्लैकमेलिंग करने लगा। केवल भावनाओं से नहीं, राहुल ने महिला का ATM और UPI एक्सेस लेकर उसकी सैलरी भी निकालनी शुरू कर दी। उसने उसे एक प्लॉट दिलवाया और बाद में प्लॉट बेचवाकर खुद के नाम मकान बनवा लिया। जब महिला ने साथ रहने की बात की, तब उसे पता चला कि राहुल पहले से शादीशुदा है।

"अब बताना चाहती हूं सबको..." : महिला ने अपनी बहनों और मां से दर्द बयां किया, लेकिन लोकलाज के डर से किसी ने कुछ नहीं कहा। आत्महत्या से पहले की गई चैटिंग में वह बार-बार कह रही थी कि "अब सबको बताना चाहती हूं... मैं बहुत जलील हो चुकी हूं।"

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार : एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पीड़िता का टैबलेट, बैंक डिटेल और चैटिंग साक्ष्य के रूप में लिए जा चुके हैं। आरोपी शिक्षक की तलाश जारी है, और प्रथम दृष्टया शोषण, ब्लैकमेल और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप बनते हैं।

एक सवाल: क्या शिक्षित होना ही काफी है...? 
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है- क्या समाज में महिलाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही उन्हें सुरक्षा दे सकती है, जब संबंधों में धोखा और मानसिक उत्पीड़न इस हद तक पहुंच जाए?

यह भी पढ़ें:- गंगा-यमुना का प्रलय : प्रयागराज जलमग्न, लाखों की आबादी प्रभावित...तस्वीरों में दिखी बेबसी और परेशानी

 

संबंधित समाचार