अमरोहा: बारिश में कच्चे मकान की छत ढहने से पांच लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। बारिश में कच्चे मकान की छत ढह गई। हादसे के वक्त परिवार के लोग घर में सो रहे थे। मलबे में दबने से बच्चे सहित परिवार के लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मलबा हटाकर परिवार को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निरयावली भूड़ की है। शनिवार रात गांव का नन्हे पाल, उसकी पत्नी पिंकी और तीन बच्चों बेटी आन्या और बेटों विनिकेत व छोटू के साथ बरामदे में सो रहे थे। अचानक शुरू हुई तेज बारिश के कारण बरामदे की कमजोर छत भरभराकर गिर पड़ी।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे परिवार को निकाला गया। सभी घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, नन्हे पाल और उनके बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि उनकी पत्नी पिंकी गंभीर रूप से घायल हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है।

संबंधित समाचार