लखनऊ में लिफ्ट में गिरने से हुई मौत, अपार्टमेंट मालिक और मेंटेनेंस प्रभारी पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित साई यश रेजीडेंसी में लिफ्ट की डक्ट में गिरकर हुई विजय यादव (53) की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी आरती यादव की शिकायत पर पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक और मेंटेनेंस इंचार्ज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों को नोटिस भेज पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है।

गाजीपुर जिले के छावनी लाइन निवासी विजय यादव पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग में इलाज करवा रहे थे। इलाज के लिए वह बीबीडी स्थित अपने दोस्त सुधीर गुप्ता के पांचवीं मंजिल के फ्लैट में रह रहे थे। 24 जुलाई की शाम को लिफ्ट से नीचे उतरते समय यह हादसा हुआ। जैसे ही उन्होंने लिफ्ट का बटन दबाया, दरवाजा तो खुल गया, लेकिन लिफ्ट ऊपर चली गई। उन्होंने दरवाजे से पैर रखा और सीधे डक्ट में गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई।

पत्नी आरती यादव ने आरोप लगाया है कि लिफ्ट पहले से खराब थी और इसकी शिकायत बार-बार व्हाट्सएप ग्रुप और मौखिक रूप से की गई थी, फिर भी न मेंटेनेंस हुआ और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम। यदि समय रहते लिफ्ट की मरम्मत हो जाती, तो उनके पति की जान बच सकती थी। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- शॉपिंग मॉल की लिफ्ट में डेढ़ घंटे तक फंसा कर्मचारी, सांस लेने में होने लगी थी परेशानी

 

 

संबंधित समाचार