शॉपिंग मॉल की लिफ्ट में डेढ़ घंटे तक फंसा कर्मचारी, सांस लेने में होने लगी थी परेशानी
जानकीपुरम के भवानी बाजार स्थित मॉल की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना टली
लखनऊ, अमृत विचार : जानकीपुरम थाना अंतर्गत भवानी बाजार के समीप एक शॉपिंग मॉल में रविवार दोपहर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया। मॉल में कार्यरत कर्मचारी वीरेंद्र शुक्ल करीब डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। बेसमेंट पहुंचने के बाद लिफ्ट का गेट बंद रह गया और वह बाहर नहीं निकल सके। जब परिजन पहुंचे और विरोध किया, तब जाकर मैकेनिक बुलाया गया।
मड़ियांव के हरिओमनगर निवासी वीरेंद्र शुक्ल मॉल में बतौर कर्मचारी कार्यरत हैं। रविवार दोपहर वह मॉल की दूसरी मंजिल से लिफ्ट द्वारा नीचे उतर रहे थे। जैसे ही लिफ्ट बेसमेंट में पहुंची, गेट नहीं खुला और वीरेंद्र अंदर फंस गए। उन्होंने अपने साले रजत तिवारी और मॉल स्टाफ को कॉल कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर रजत तिवारी अपने दोस्त दिलीप मिश्रा के साथ मॉल पहुंचे और मैकेनिक बुलाने की मांग की। पहले तो मॉल प्रबंधन टालमटोल करता रहा, लेकिन जब परिजनों ने विरोध तेज किया और लिफ्ट के अंदर फंसे वीरेंद्र की हालत बिगड़ने लगी, तब जाकर मॉल मैनेजर ने मैकेनिक को बुलाया।
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मैकेनिक ने लिफ्ट का दरवाजा खोला और वीरेंद्र को बाहर निकाला गया। उन्हें पानी पिलाया गया और परिजन उन्हें घर ले गए। इस दौरान वीरेंद्र ने बताया कि लिफ्ट में हवा की कमी के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वह बार-बार दरवाजा पीटकर मदद की गुहार लगाते रहे। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि लिफ्ट में फंसने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हालांकि मॉल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Over Speeding : खेत में खाद डालकर बाइक से घर लौट रहे किसान को बेकाबू कंटेनर ने रौंदा, मौत
