163.53 लाख रुपये से होगा बलिया का पर्यटन विकास, बलिया के तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों का होगा समग्र विकास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उप्र. राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) बलिया के तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों को विकसित करेगा। पर्यटन विभाग ने विकास योजनाओं के लिए 163.53 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य मंदिरों की भव्यता को पुनर्स्थापित कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार बलिया जिले के सेवादास धाम मंदिर में 60.60 लाख रुपये से विकास कार्य कराएगी। मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि बलिया में रामलीला मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस कार्य पर 34.23 लाख रुपये की लागत आएगी। साथ ही कहा कि कि बलिया में बांसडीह स्थित शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य 68.70 लाख रुपये से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः UP News: मौसम ने बढ़ाई परेशानी! इन जिलों में स्कूल हुए बंद, DM ने जारी किए निर्देश, भारी बारिश का अलर्ट

संबंधित समाचार