UP News: सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी, 381 करोड़ की 15 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सहारनपुर, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे। वह जिले में लगभग साढ़े पांच घंटे बिताएंगे और इस दौरान विकास परियोजनाओं के साथ-साथ मंडलीय कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, वे स्मार्ट सिटी योजना के तहत 381 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। उनके आगमन की तैयारियां वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पहले ही पूरी कर ली गई थीं। जिलाधिकारी मनीष बंसल अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री गंगोह रोड पर गोगा म्हाड़ी में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री सरसावा हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए सर्किट हाउस पहुंचे। वहां उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक शुरू की। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सरसावा हवाई अड्डे से सर्किट हाउस और पुलिस लाइन तक पुलिस बल तैनात रहा। सर्किट हाउस पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई, और बिना पास के किसी को भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री की मौसी सरोज देवी भी अपने परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचीं।

यह भी पढ़ेंः निष्पक्ष भर्तियों से अभ्यर्थियों में जागा नया विश्वास, बोले- हर योग्य को मिल रहा हक, हर मेहनत को मिल रहा फल

संबंधित समाचार