August 2025 Holiday List: चार दिन बंद रहेंगे स्कूल और सभी सरकारी कार्यालय, देखे लिस्ट
लखनऊ, अमृत विचार। अगस्त के इस महीने में कई त्योहारों के साथ छुट्टियां भी पड़ रहीं हैं। ऐसे में लोगों उत्सव मनाने का आनंद दोगुना होने वाला है। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम जैसे पर्व एक साथ पड़ रहे हैं, ऐसे में सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज कई दिनों तक बंद रहेंगे। सबसे पहले 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा, जो इस बार शनिवार को पड़ रहा है। इसलिए शनिवार-रविवार के साथ मिलकर दो दिनों की छुट्टी स्वाभाविक रूप से मिल जाएगी, जिससे लोग लंबा सप्ताहांत मनाएंगे।
इसके बाद 14 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व आएगा। हालांकि इस स्कूल भले बंद हों, सरकारी दफ्तर और बैंक खुले रह सकते हैं। अगले दिन 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार आएगा। यानी स्कूलों में निरंतर इन दिनों में अवकाश रहेगा।
सरकारी कार्यालयों की अवकाश तालिका के अनुसार, 15 और 16 अगस्त को भी छुट्टियां घोषित की गई हैं। इस अवधि में सभी सरकारी संस्थान और कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं, बैंक भी इस महीने कई दिन बंद रहेंगे। 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन की छुट्टी के साथ ही रविवार का अवकाश भी रहेगा, तो 15 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे। इस दौरान 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
ये भी पढ़े : Weather Update: पूरे सप्ताह जारी रहेगी बारिश, 46 जिलों में भीषण बरसात का अलर्ट जारी
