Bareilly: सावन का आखिरी सोमवार और शहर की सड़कें बरसात से लबालब...नाले में गिरे शिवभक्त
बरेली, अमृत विचार। सावन के आखिरी सोमवार पर बारिश शिवभक्तों पर कृपा की तरह बरसती रही मगर शहर की सड़कों की हालत तालाब जैसी हो गई। बरसात के असर से शहर के सरकारी दफ्तर भी नहीं बच पाए। तो दूसरी तरफ जिला अस्पताल तक में पानी भरने से मरीजों को दिक्कत हुई।
रविवार को शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह को भी जारी रही। बारिश से मौसम खुशगवार तो रहा मगर सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया। बिहारीपुर, मलूकपुर, किला, मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ स्कूल, जिला अस्पताल आदि इलाकों में पानी भर गया। इधर बरसात का असर शहर की कालोनियों में भी रहा। सनसिटी विस्तार, मुंशीनगर, फाइक इन्कलेव आदि कालोनियों में जलभराव होने से लोग परेशान हुए।
बारिश की वजह से शहर के नाले भी लबालब चल रहे हैं। सोमवार को पशुपति नाथ मंदिर में जल चढ़ाने आए एक शिव भक्त की बाइक नाले में गिर गई। बाइक के साथ दो युवक भी नाले में चले गए। आनन-फानन में लोगों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला। वहीं क्रेन के जरिए बाइक को नाले से बाहर निकाला गया।
नगर निगम ने नाला सफाई पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा किया था। लेकिन नाला सफाई की हकीकत अब बारिश के दौरान खुलकर आ रही है। शहर में होने वाले जलभराव से पता चलता है कि नाला सफाई के नाम पर किस कद्र गोलमाल किया गया है।
