28 घंटे बाद 30 किमी दूर मिला रचना का शव, सरयू नहर हादसे में थी लापता : अब मरने वालों की संख्या 12 हुई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार : रविवार को सरयू नहर हादसे में लापता हुई मासूम रचना का शव 28 हादसे के घंटे बाद घटना स्थल से 30 किमी दूर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बनकसिया शिव रतन सिंह गांव के समीप नहर के पानी में उतराता मिला। रविवार से ही एसडीआरएफ की टीम लापता बच्ची की तलाश में घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान चला रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रचना की मौत के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 12 हो गयी है।

रविवार को जलाभिषेक के लिए बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर जाते समय इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा पुलिया के पास श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सरयू नहर में गिर गयी थी। इस दर्दनाक हादसे में मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले प्रहलाद कसौधन की पत्नी बीना(40), बेटी काजल(22) व महक (17) भाई रामकरन(34) उसकी पत्नी अनुसुइया (34),बेटी सौम्या(09) व बेटा शुभ (07) तथा दूसरे भाई की रामरूप उर्फ ननकन गुप्ता की पत्नी दुर्गेश नंदिनी(35) व बेटे अमित(14) तथा राजापुर परसौरा गांव के रहने वाले रामललन वर्मा की पत्नी संजू(26) व बहन अंजू उर्फ गुड़िया (20) की मौत हो गयी थी। बोलेरों में कुल 16 लोग सवार थे। चालक समेत चार लोगों को ग्रामीणों ने जीवित बचा लिया था जबकि 8 वर्ष की बच्ची रचना लापता थी। पुलिस व एसडीआरएफ का टीमें रचना की तलाश में लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही थी।

हादसे के करीब 28 घंटे बाद सोमवार दोपहर रचना (8) का शव घटनास्थल से करीब 30 किमी दूर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के समीप सरयू नहर में उतराता मिला‌। ग्रामीणों ने बच्ची का शव उतराता देखा तो उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल मनकापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रचना का शव मिलने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है। इस हादसे ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने रचना का शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें:- शिबू सोरेन मेंआदिवासी और वंचितों को सशक्त बनाने का जुनून था... राष्ट्रपति, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

संबंधित समाचार