कानपुर: अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने के लिए पार्षदों ने दिया धरना, जानें पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को पार्षदों ने अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर को न हटाये जाने के विरोध में धरना दिया। पार्षदों ने सदन में प्रस्ताव पर सवर्मसम्मति के बाद भी 7 महीने बाद भी डॉ. चन्द्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर रोष जताया।
हंगामें के बाद महापौर की मौजूदगी में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने डॉ. चन्द्रशेखर को स्वास्थ्य विभाग के दो जोन के स्थान पर एक जोन का प्रभारी बनाने एवं अन्य मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।
भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने बताया कि अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग से हटाने, उनके विरूद्ध नगर आयुक्त द्वारा शासन को पत्र प्रेषित करने के लिए धरना दिया गया है।पार्षदों ने आरोप लगाया कि डॉ. चन्द्रशेखर के पास वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी वर्कशाप पद का दायित्व है।
उन्होंने स्वयं अपने हस्ताक्षर से इनोवा वाहन एवं प्रतिमाह 3000 (तीन हजार) किलोमीटर वाहन चलाये जाने का आदेश पारित किया। जो कि इन्हें अधिकार ही नहीं है, पार्षदों ने कहा कि किस आधार पर एवं किसके आदेश से इनोवा वाहन एवं दूरी 3000 किलोमीटर प्रतिमाह की गयी है, इसकी जांच एक समिति से करायी जाये और इसमें पार्षदो को भी रखा जाये।
धरने में पवन पाण्डेय, नीरज वाजपेई, विकास साहू, सौरभ देव, धीरेन्द्र त्रिपाठी, जितेन्द्र कनौजिया, पवन गुप्ता, अमित गुप्ता, सुधीर यादव, अभिनव शुक्ला ‘गोलू’, राजकिशोर, वीरेन्द्र सिंह, आकर्ष वाजपेई, सुनील कुमार, मनीष मिश्रा, अनिल यादव, राम नरायण, आदर्श गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
