कानपुर में मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें उफनाईं, खलवा पुल भरा, परमट कॉरिडोर डूबा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सावन के आखिरी सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहरवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। देर रात शुरु हुई तेज बारिश दोपहर तक हुई। इससे उत्तर से दक्षिण क्षेत्र तक सड़कें जलमग्न हो गईं। प्रमुख मार्ग के साथ ही मौहल्लों में पानी भर गया। जूही खलवा पुल भरने से यातायात बंद कर दिया गया।

आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के मार्गों पर घुटनों तक पानी आ गया। यहां नाला उफनाने से श्रद्धालु परेशान रहे। शहर के प्रमुख बाजारों में पानी भरने से दुकानें समय से नहीं खुल पाईं। जलभराव से गाड़ियां भी बंद हुईं। बारिश के बीच एक दर्जन से अधिक पेड़ गिर गए, बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त होने से कई मौहल्लों में लाइट गायब हो गई। बरसात में नगर निगम की टीमें पानी निकालने में जुटी रहीं।   

शहर में दो दिनों से रिमझिम बरसात हो रही है। सोमवार देर रात से ही बादलों से डेरा जमाया और पानी तेज हो गया। तेज पानी के बीच स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। गोविंदनगर में चावला, नंदलाल में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। चावला-परमपुरवा रोड पर तो कमर तक पानी आ गया। 

cats

बारिश में कई लोग की गाड़ी बंद हो गई। लोगों ने धक्का देकर जिन्हें स्टार्ट किया। गोविंदनगर की बाजार में कई दुकानों में पानी भर गया। शास्त्री नगर, पीरोड, फजलगंज, कुली बाजार, लाटूश रोड, जनरलगंज, नवीन मार्केट, साइकिल मार्केट, शिवाला में भी जलभराव से राहगीरों के साथ दुकानदारों को दिक्कत हुई। 

शास्त्री नगर में पेड़ गिरा, मार्ग बंद

शास्त्री नगर वार्ड 91 के ब्लॉक नंबर 59 से 63 की गली में पेड़ गिर गया था। पार्षद विनोद गुप्ता ने टीम को बुलाकर गिरे पेड़ को कटवाने का कार्य चालू करवाया। वार्ड 3 चुन्नीगंज में डाकखाने के पास भी पेड़ गिर गया। पार्षद इशरत अली ने मौके पर पहुंच कर टीम को बुलाया और पेड़ हटवाया। यहां एक खंभा भी गिर गया था उसको हटवाने का कार्य किया। 

सीसामऊ नाला ओवरफ्लो, ग्वालटोली भरा

मूसलाधार बरसात की वजह से सीसामऊ नाला ओवरफ्लो हो गया। यहां आस-पास के घरों में पानी घुसने लगा। लोगों ने बाल्टी से बरसात का पानी घरों से बाहर निकाला। नाले के ओपरफ्लो होने की वजह से परमट आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के मुख्य मार्ग में घुटने तक पानी आ गया। यहां सुबह 10 से 11 बजे के बीच का नजारा तालाब जैसा था। सावन में बाबा आनंदेश्वर के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचे जो पानी मंझाते हुए मंदिर परिसर तक पहुंच पाए। यहां कई श्रद्धालुओं की दो व चार पहिया वाहन बंद हो गए। 

नानकारी में निर्माणाधीन टंकी का बेसमेंट भरभराया

नानकारी माधव मंदिर के पास अमृत योजना के तहत हर घर जल का  कार्य  हो रहा है। बरसात के बीच सोमवार को उसका बेसमेंट भरभरा गया। पार्षद सुनील पासवान ने बताया कि हमने ठेकेदार से बोला था कि पार्क की दीवार से 10 फीट छोड़कर टंकी बनाना पर दीवार से सटकर निर्माण होने से दीवार गिर गई है। इससे आस-पास के मकानों को खतरा बढ़ गया है। 

यहां भी जलभराव से हुई समस्या

साकेत नगर मुख्य मार्ग, कृष्णा नगर क्षेत्र, झकरकटी बस स्टैंड, लाल इमली चौराहा, कर्रही, दामोदर नगर, बर्रा के इलाके, जूही के इलाके, आरबीआई कॉलोनी नाला उफना गया। देहली सुजानपुर कालोनी, कोयला नगर, गड़रिया मोहाल में घरों के अंदर बरसात का पानी भर गया। श्याम नगर पीएसी के पास मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया।  

नगर आयुक्त टीम के साथ हालात देखने निकले

नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मुख्य अभियंता एसएफए जैदी व अन्य अधिकारियों के साथ छाता लेकर निकले। उन्होंने सीसामऊ नाला पंपिंग स्टेशन के साथ ही कई सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम की क्विक रिस्पांस टीम को वर्षा के दौरान एवं बाद में जलभराव वाले चिन्हित स्थलों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर जल निकासी सुनिश्चित कराई गई।  

संबंधित समाचार