Bareilly: स्मार्ट सिटी...हर बार बारिश में यही कहानी, कई इलाकों में घुटने भर पानी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। रविवार की देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह भी जारी रहा और लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इस दौरान रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई मोहल्लों की सड़कों पर जलभराव हो गया था। अधिकांश जगहों पर जलनिकासी की व्यवस्था लड़खड़ा गई। प्रमुख सड़कों से लेकर मोहल्ले, बाजार और सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण स्मार्ट सिटी के ड्रेनज सिस्टम का सच सामने आ गया। कई इलाकों में नाले उफनाने से जलभराव हो गया। इसके चलते सुबह लोगों को आफिस जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। सबसे अधिक परेशानी पुराना शहर, मुंशी नगर, सिकलापुर, रामायण वाटिका कॉलोनी, आजमनगर, कालीबाड़ी, डीडीपुरम, रहपुरा चौधरी, इज्जतनगर, सुभाषनगर पुलिया, दुर्गा नगर, कुतुबखाना, सुभाषनगर मार्केट, सिटी स्टेशन रोड, पशुपतिनाथ मंदिर रोड, हजियापुर, नवदिया, मढ़ीनाथ मंदिर मार्ग, मलूकपुर, जसौली, किला, आनंद विहार कालोनी, सनराइज कालोनी, आशुतोष सिटी सन सिटी, आकांक्षा इंक्लेव आदि इलाके जलमग्न हो गए हैं।

इसे स्मार्ट सिटी नहीं, वॉटर सिटी कहिए
बरेली: स्मार्ट सिटी के विभिन्न जगहों पर पानी भरने के कारण सोमवार को दिन कई लोगों ने सोशल मीडिया पर स्मार्ट सिटी को वॉटर सिटी कहकर ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि पांच करोड़ रुपये से नाला सफाई के बाद भी यह हाल है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर लोगों में सिस्टम के प्रति रोष है।

 

संबंधित समाचार