राष्ट्रपति भवन में फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस का हुआ पारंपरिक स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। भारत की पांच दिन की यात्रा पर आये फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का मंगलवार सुबह यहां पारंपरिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका रस्मी स्वागत किया। पीएम मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति मार्कोस सोमवार को यहां पहुंचे थे और उनकी पांच दिन की यात्रा आठ अगस्त तक चलेगी।

राष्ट्रपति मार्कोस आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिन में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की भी वार्ता होगी। राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद यह मार्कोस की पहली भारत यात्रा है। शाम को वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। इस यात्रा में उनके साथ प्रथम महिला मैडम लुईस अरनेटा मार्कोस और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें कई कैबिनेट मंत्री, अन्य गणमान्य व्यक्ति , वरिष्ठ अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि शामिल हैं। राष्ट्रपति मार्कोस आठ अगस्त को फिलीपींस लौटने से पहले बेंगलुरु भी जाएंगे।

05081 66

भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंध नवंबर 1949 में स्थापित हुए थे। तब से दोनों देशों ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, समुद्री सहयोग, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित कई क्षेत्रों में एक मजबूत साझेदारी विकसित की है। दोनों देश क्षेत्रीय स्तर पर भी घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं, जिसमें आसियान के साथ भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी भी शामिल है।

फिलीपींस के साथ भारत के संबंध हमारी 'एक्ट ईस्ट' नीति, विज़न 'महासागर' और हिंद-प्रशांत के हमारे दृष्टिकोण का एक अभिन्न स्तंभ हैं। राष्ट्रपति मार्कोस की राजकीय यात्रा, भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। यह यात्रा दोनों नेताओं के लिए भविष्य के द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग निर्धारित करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करने का एक अवसर है।

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार

संबंधित समाचार