Bareilly: बारिश का कहर बरकरार...सुभाषनगर में गिरा पुराना जर्जर मकान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार हो रही बरसात की कहर ढा रखा है। मंगलवार सुबह शुरू हुई बारिश का सिलसिला दोपहर तक जारी था। बारिश की वजह से अब जर्जर मकानों पर भी आफत आन पड़ी है। सुभाषनगर में पुराना जर्जर मकान गिरने से लोग दहशत में आ गए।

दरअसल सुभाषनगर इलाके में खन्ना बिल्डिंग के पास एक पुराना मकान बना था। इस मकान में कोई परिवार नहीं रह रहा था। मंगलवार सुबह से तेज बारिश तो हो ही रही थी लिहाजा बारिश में ये जर्जर मकान भी भरभराकर गिर गया। मकान गिरने की वजह के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

स्कूलों में आज व कल अवकाश
दूसरी तरफ बरसात की वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को सूचना देरी से पहुंचने के कारण बहुत सारे अभिभावक अपनो बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे। लेकिन बाद में पता चला कि भारी बारिश की वजह से मंगलवार और बुधवार को जिले में आठवीं तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है।

संबंधित समाचार