लगातार बारिश से ढही कच्ची दीवार: सोते समय युवक की दबकर मौत, भाई घायल, नौ बकरियां भी मलबे में दबीं
सीतापुर, अमृत विचार : यूपी में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने एक और जान ले ली। सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर कस्बे के नेमपुर गांव में मंगलवार सुबह एक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में छप्पर के नीचे सो रहे शराफत (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई शाबान (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। दीवार के मलबे में दबकर नौ बकरियों की भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, शराफत अपने भाई शाबान के साथ घर के कच्चे हिस्से से लगे छप्पर के नीचे सो रहा था। रात भर से हो रही मूसलधार बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी। सुबह अचानक वह गिर गई और दोनों भाई दब गए। गांववालों ने तुरंत मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक शराफत दम तोड़ चुका था। शाबान को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया है।
मौसम का कहर जारी : सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। तहसील प्रशासन की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते कई कच्चे और जर्जर मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कमजोर दीवारों या पुराने मकानों में सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में दर्दनाक हादसा : गंगा नदी में नहाने गए पांच किशोरों में से तीन लापता, दो को बचाया गया
