वाराणसी में 97 करोड़ की लगत से होगा नगर निगम के नए सदन भवन का निर्माण: योगी सरकार ने दी अनुमति, आधुनिक सुविधाओं से होगा युक्त 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। वाराणसी नगर निगम के नए सदन भवन के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग ने 96.99 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें से 25 प्रतिशत धनराशि नगर निगम को अपने स्रोतों से उपलब्ध करानी होगी। 

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि नगर विकास विभाग ने कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज़ (सीएंडडीएस) को नामित करते हुए 35 प्रतिशत राज्य सरकार अंश, यानी 25.46 करोड़ रुपये, अवमुक्त कर दिए हैं। 

वाराणसी नगर निगम में सदन भवन न होने के कारण पिछले कई वर्षों से सदन की कार्यवाही टाउनहॉल स्थित सभागार में आयोजित की जा रही थी। नया सदन भवन नगर निगम परिसर के उत्तरी छोर पर 70 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बनेगा। 

इस भवन में 300 पार्षदों की क्षमता वाला सदन हॉल, महापौर कक्ष एवं कार्यालय, पार्षद कक्ष, प्रशासनिक खंड, विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग खंड, डाटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटर, पावर बैकअप सिस्टम, डीजी सेट, सीसीटीवी, स्पीकर, फर्नीचर, लिफ्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, भूमिगत पार्किंग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, फायर फाइटिंग आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। 

जिस भूमि और भवन पर यह नया सदन भवन बनाया जाना है, वहां के सभी कार्यालयों को पहले ही अन्य भवन में स्थानांतरित किया जा चुका है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इस भवन का निर्माण गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किया जाएगा और प्रयास होगा कि नगर निगम को शीघ्र ही नया भवन उपलब्ध हो सके।

ये भी पढ़े : UP Weather News: पश्चिमी-पूर्वी UP में बाढ़ के बीच IMD के भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेगें मेघा

संबंधित समाचार