बाराबंकी में बारिश से जर्जर मकान का छज्जा गिरा, मलबे में कबाड़ी की दबकर मौत
बाराबंकी, अमृत विचार: लगातार बारिश के बाद नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोमवार देर रात जर्जर मकान की छत ढहने से नीचे मौजूद कबाड़ी मलबे में दब गया। मंगलवार सुबह लोगों ने हादसा देखा और मलबे से शव बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अविवाहित मृतक तीन भाईयों से अलग अकेला ही रहता था।
जानकारी के अनुसार नगर के कुरैशी वार्ड निवासी राजेश कुमार पुत्र रामलाल उम्र लगभग 50 वर्ष कबाड़ का कार्य करने के साथ ही पुराने जर्जर मकान में अकेले रहता था। सोमवार को मध्य रात्रि में हुई तेज बारिश के दौरान मकान की छत ढह गई और राजेश मलबे के नीचे दब गया। मंगलवार की सुबह काफी देर तक राजेश घर से बाहर नही निकला तो पड़ोसियों को फिक्र हुई।
आवाज देने के बावजूद वह बाहर नही निकला तो सभी लोग जर्जर मकान के अंदर गए। देखा की मकान की छत ढह चुकी थी और राजेश उसी में दबा हुआ मिला। पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतक का शव बाहर निकलवाया। भाई सुनील कुमार की लिखित तहरीर पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। घटना के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अविवाहित मृतक फेरी लगाकर कबाड़ का काम करता था। उससे होने वाली कमाई से अपना पेट पालता था। सुनील ने बताया कि मृतक को मिलाकर वह चार भाई थे। जिसमें एक शादी के बाद परिवार के साथ लखनऊ में रहता है और तीन भाई हैदरगढ़ में अलग अलग रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़े : निजी बैंक कर्मियों ने खाते से उड़ाए लाखों: धोखाधड़ी की शिकायत पर मिली धमकी, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
