मुरादाबाद: 577 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री बुधवार को मुरादाबाद भ्रमण के दौरान स्मार्ट सिटी और नगर निगम की 335 करोड़ रुपये की परियोजनाओं व कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें स्मार्ट सिटी की कुल पांच परियोजनाएं 283.08 करोड़ रुपये की है जबकि नगर निगम की 242 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शामिल किया है। जबकि 242.06 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास भी वह करेंगे।
यह हैं स्मार्ट सिटी की लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं
परियोजना का नाम लागत
1- स्मार्ट रोड नेटवर्क 114.91 करोड़ रुपये
2- रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया 69.04 करोड़ रुपये
3-कामन फैसिलिटी सेंटर फार ब्रास फर्नेस 24.10 करोड़ रुपये
4- एक्वास्क्रीन बेस्ड प्रोजक्शन मैपिंग शो 18.73 करोड़ रुपये एट वाटर बाडी (स्पंदन सरोवर)
5- रिहैबिलिटेशन आफ स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम 56.30 करोड़ रुपये
कुल लागत 283.08 करोड़ रुपये
नगर निगम की इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
परियोजना का नाम विभाग लागत
1- महानगर के 276 पार्कों में ओपन जिम की स्थापना, नगर विकास विभाग 19.90 करोड़ रंगाई पुताई, जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य
2- महानगर के 36 पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नगर विकास विभाग 1.02 करोड़
की स्थापना का कार्य
3- महानगर के विभिन्न मार्गों पर साइनेज, सुधार व अपग्रेडेशन नगर विकास विभाग 8.98 करोड़ किए गए कार्य
4- एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर नगर विकास विभाग 1.60 करोड़
5- गौतम बुद्ध अपशिष्ट प्रबंधन शिक्षा केंद्र नगर विकास विभाग 15.00 करोड़
6-राष्ट्रीय गौरव स्मारक नगर विकास विभाग 1.20 करोड़
7- स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत गुलाबबाड़ी, डबल फाटक नगर विकास विभाग
बुद्धा, चौधरी चरण सिंह चौक में 120 दुकानों का निर्माण कार्य
8- जलकल विभाग द्वारा विभिन्न वार्ड में पीवीसी पाईप, डीआई नगर विकास विभाग 5.24 करोड़ रुपये
पाइप लाइन बिछाने, नलकूप अधिष्ठापन व राइजिंग मैन लाइन
बिछाने और जोड़ने का कार्य
कुल लागत 52.94 करोड़ रुपये
निगम की इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
परियोजना का नाम लागत (करोड़ में)
1-मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड) 88.71 करोड़ के अन्तर्गत गौतम बुद्ध पार्क से बुद्धि विहार फेज प्रथम नेटवर्क व
मानसरोवर से रामलीला मैदान तक विकास कार्य
2- सीएम ग्रिड के अन्तर्गत पीतलनगरी रोड से बलदेवपुरी तिराहे 27.17
रोड तक व हैलेट रोड से पारकर रोड तक विकास कार्य
3- सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत बुद्धि विहार फेज-2 व आवास विकास 61.28 करोड़ सीएम ग्रिड रोड नेटवर्क व कल्याणी दरबार मंदिर रोड तक विकास कार्य
4- राज्य वित्त आयोग की निधि से महानगर मुरादाबाद की विभिन्न वार्डों की 14.02 सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार किए जाने वाली 158 परियोजनाओं का शिलान्यास
5- मियावाकी पद्धति पर नगर उपवन विकसित करने का कार्य 1.60 करोड़ 6--मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत सीनियर केयर सेंटर का निर्माण 3.73 करोड़
7- स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत स्वच्छता के महानायक महात्मा गांधी की 1.97 करोड़ ऐतिहासिक दांडी मार्च स्मारक निर्माण कार्य
8- स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) निधि से 58 पैकेट वाइज सड़क 43.58 करोड़ निर्माण का कार्य
कुल लागत 242.06 करोड़ रुपये
